India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor Location: मंगलवार रात भारतीय सेना और वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इन जगहों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का पैतृक गांव सियालकोट भी शामिल था। आइए आपको बताते हैं कि शोएब के गांव में एयर स्ट्राइक क्यों हुई? दरअसल भारत ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पाकिस्तान और POK में कुल 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक हुई, इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।
हमले की लोकेशन पहले से ही पहचान ली गई थी, ये वो लोकेशन थीं जहां से भारत में आतंकवाद फैलाने की साजिश रची जा रही थी। भारत ने यह भी साफ किया कि इस हमले में किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। इसमें पाकिस्तान के किसी नागरिक की भी मौत नहीं हुई।
शोएब मलिक के पैतृक गांव में एयर स्ट्राइक हुई
भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमले की जानकारी दी है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने एयर स्ट्राइक में टारगेट की गई लोकेशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “पहला लक्ष्य सियालकोट में सरजाल कैंप था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 6 किलोमीटर दूर है। मार्च 2025 में इस कैंप में प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के 4 जवानों की हत्या की थी। दूसरा लक्ष्य सियालकोट में महमूदा जया कैंप था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 18 से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। यह हिजबुल मुजाहिदीन का एक बड़ा कैंप था और कठुआ-जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करता था।”
आपको बता दें कि सियालकोट शोएब मलिक का पैतृक गांव है। शोएब का जन्म 1 फरवरी 1982 को सियालकोट में एक पंजाबी राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता फकीर हुसैन की जूतों की दुकान थी।
India Pakistan War में बंद हो जाएगा इंटरनेट! फिर कैसे चलेगा WhatsApp, काम आएगी ये ट्रिक
शोएब-सानिया की शादी सियालकोट में हुई थी
शोएब मलिक ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी। दोनों की शादी हैदराबाद में हुई थी। जबकि शादी शोएब के पैतृक गांव सियालकोट में हुई थी। वलीमा इस्लाम में शादी की दावत है जो निकाह के बाद होती है। दोनों का एक बेटा भी है। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा शादी के करीब 14 साल बाद अलग हो गए। सानिया के परिवार ने जनवरी 2024 में इसकी पुष्टि की थी। इसी महीने शोएब मलिक ने टीवी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है, जो मलिक की तीसरी शादी है।