India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma and KL Rahul: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय श्रीलंका पर पूरी तरह से हावी दिख रही है क्योंकि श्रीलंकाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया सामने आया जब भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल के नियमों का हवाला दिया क्योंकि अंपायर ने गेंद को वाइड दिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि गेंद वाइड नहीं है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया गया।
14वां ओवर का है मामला
दरअसल, श्रीलंका की पारी का 14वां ओवर चल रहा था। शिवम दुबे गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर उन्हें विकेट मिला। हालांकि, चौथी गेंद लेग साइड पर थोड़ी सी गई और गेंद थाई पैड को छू गई। केएल राहुल ने कैच लपका। आवाज जरूर हुई, लेकिन अंपायर ने कोई संकेत नहीं दिया। शिवम दुबे को लगा कि बल्ले और गेंद के बीच संपर्क हुआ है, लेकिन केएल राहुल जानते थे कि बल्ले और गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन उनका शरीर गेंद के संपर्क में जरूर आया था। जल्द ही इस पर एक मिनी कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई और केएल ने पूछा कि आईपीएल का नियम क्या है?
IND vs SL: क्या Rohit Sharma टी20 इंटरनेशनल से अपना ‘संन्यास’ वापस लेंगे? हिटमैन के बयान से मचा बवाल
कप्तान से पूछा कि IPL का नियम क्या है?
जब विकेटकीपर और गेंदबाज को लगा कि कुछ संपर्क हुआ है, तो कप्तान रोहित शर्मा भी करीब आ गए और केएल राहुल ने कप्तान से पूछा कि IPL का नियम क्या है? इन दोनों की आपस में बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। केएल राहुल और रोहित की बात सुन कर कमेंट्री बॉक्स में मौजुद कमेंट्रेटर्स भी हंसने लगे इससे पहले भी रोहित का स्टंप माइक में कई बार आवाज रिकॉर्ड हो चुकी है।
केएल राहुल जानते थे कि अगर गेंद कहीं संपर्क में आई है, तो वे कम से कम वाइड के लिए रिव्यू तो ले ही सकते हैं। हालांकि, वाइड रिव्यू का नियम सिर्फ आईपीएल में ही है। यह नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू नहीं होता। अगर वे रिव्यू ले भी लेते, तो भी गेंद वाइड ही होती और वे रिव्यू भी खो देते, क्योंकि रिव्यू तभी बचाया जा सकता है, जब गेंद और बल्ले के बीच संपर्क हो, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ।
Paris Olympics में दो मेडल जीतने के बाद Manu Bhaker ने किया एक और कमाल, अब फाइनल में बनाई जगह