India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। मोहम्मद रिजवान की टीम बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब यह मुद्दा पाकिस्तान की संसद में भी उठेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस हार को लेकर संसद में बयान देंगे।

पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने मेजबान देश होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी मैच नहीं जीता। इससे पहले 2000 में केन्या ने भी मेजबान होते हुए मुख्य टूर्नामेंट का कोई भी मैच नहीं जीता था, लेकिन उस समय प्रारूप अलग था और वह पहले चरण में जीत दर्ज करके आई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक चैनल पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम पाकिस्तान टीम की ऐसी हार का मुद्दा संसद में उठाएंगे।

पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन का मुद्दा संसद में

राणा ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में ही पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई थी। टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। सरकार इस पर संज्ञान लेगी। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है, लेकिन वह कैबिनेट और संसद में पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े इन मुद्दों को उठाएगी।

उन्होंने कहा कि बेशक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले खुद लेता है, लेकिन वह प्रधानमंत्री से अपील करेंगे कि वह टीम की ऐसी हार का मुद्दा संसद में उठाएं। पीसीबी चेयरमैन की नियुक्ति का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम है पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी और 5 दिन बाद मेजबान पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गया। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 60 रन से हराया था। इसके बाद 23 फरवरी को भारत ने उसे 6 विकेट से हराया था। ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे रहकर अपना सफर खत्म कर रहा है।

कोलेस्ट्रॉल के संकेत बनते है पैरों में दिखने वाले ऐसे 5 लक्षण…दिखते ही समझ जाएं शरीर को अंदर से जकड़ रही है ये बीमारी!

Trump ने अब पार कर दी हद…अमेरिका से निकाले जाएंगे ‘शरीफ नागरिक’? ताकत के नशे में कानून को मारेंगे लात