India News (इंडिया न्यूज), Jasprit Bumrah Most Test wickets in Australia: BGT Trophy 2024-25 का गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है। और अब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर बनी हुई है। टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ हो गया लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक शानदार गेंदबाजी कर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

BGT Trophy 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से मैच में जान फूंक दी थी। गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा और सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। बुमराह ने यह उपलब्धि उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर हासिल की। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर कपिल देव के 51 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब उनके 53 विकेट हो गए हैं। यह करनामा उन्होंने 10 मैचों की 20 पारियों में किया है जबकि कपिल देव को इसमें 21 पारियां लगी थीं।

सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास

सीरीज में भारत के सबसे प्रभावी गेंदबाज

इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है। मौजूदा सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच तक उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 10.90 का है। गाबा टेस्ट की पहली पारी में जब अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब बुमराह ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था। इसके बाद दूसरी पारी में बुमराह ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।

Patna Metro Station: 15 अगस्त को होगा पटना मेट्रो का उद्घाटन, सामने आई पहले स्टेशन की तस्वीर