India News (इंडिया न्यूज), Jitesh Sharma On Virat Kohli & RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है। दरअसल, पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि विराट कोहली आरसीबी के कप्तान होंगे, लेकिन रजत पाटीदार को जिम्मेदारी मिल गई। आरसीबी ने विराट कोहली को अपना कप्तान क्यों नहीं बनाया? बहरहाल, इस सवाल का जवाब आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने दिया है।
विराट कोहली और रजत पाटीदार के बारे में जितेश शर्मा ने क्या कहा?
जितेश शर्मा के मुताबिक, विराट कोहली ने खुद कप्तान बनने का ऑफर ठुकरा दिया था। जिसके बाद रजत पाटीदार को कप्तानी मिली। जितेश शर्मा ने कहा कि रजत पाटीदार को जरूर कप्तान बनना चाहिए। इस खिलाड़ी ने कई सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दीं। मैंने रजत पाटीदार के साथ काफी क्रिकेट खेला है। मैं कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार की मदद जरूर करूंगा। दरअसल, इससे पहले लगातार जितेश शर्मा को आरसीबी का कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि माना जा रहा था कि एक बार फिर विराट कोहली कप्तान के तौर पर आरसीबी की जर्सी में नजर आएंगे।
आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में खरीदा
हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। इससे पहले पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को रिलीज कर दिया था। दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन में जितेश शर्मा के लिए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बोली जंग देखने को मिली थी। जब जितेश शर्मा की कीमत 7 करोड़ रुपये हुई तो पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बाद आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
IPL से ठीक पहले, RCB ने जारी किया Virat Kohli का पहला Video, देख घबराईं विरोधी टीमें