India News(इंडिया न्यूज), Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच बड़ी खबर आई है। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पहले कप्तान की बलि चढ़ गई है। पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस्तीफा दे दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने यह फैसला लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें से दूसरा मैच उसे अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम के खिलाफ खेलना पड़ा था। इस हार के साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं बच पाई कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण के खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने शुक्रवार 28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले का ऐलान किया। बटलर का यह फैसला टीम के आखिरी मैच से ठीक एक दिन पहले आया है। टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। हालांकि, बटलर इस मैच में आखिरी बार इंग्लैंड की कमान संभालेंगे। बटलर ने 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभाली। बटलर ने हालांकि साफ किया कि वह दोनों फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, बशर्ते कोच मैकुलम उन्हें चुनना चाहें।
बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह फैसला टीम और उनके खुद के भले के लिए अच्छा है और नया कप्तान आने वाले समय में कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर टीम को आगे ले जाएगा। बटलर ने यह भी माना कि उनकी कप्तानी का भविष्य इस टूर्नामेंट के नतीजे पर निर्भर करता है और वह कोच मैकुलम के साथ मिलकर अपनी स्थिति बदलने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले राउंड में बाहर होने के साथ ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
विश्व चैंपियन बने, फिर पटरी से उतर गई ट्रेन
जोस बटलर ने 2022 में इंग्लैंड की पूर्णकालिक कप्तानी संभाली। उन्होंने दिग्गज कप्तान इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद टीम को आगे बढ़ाया और अपनी कप्तानी में पहले बड़े टूर्नामेंट में खिताब जीताया। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन उसके बाद से इंग्लैंड का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम पहले राउंड में ही बुरी तरह बाहर हो गई थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसने सेमीफाइनल खेला लेकिन टीम इंडिया से हार गई। बटलर ने दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी है। यानी वनडे के अलावा वह टी20 में भी टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने इन दोनों फॉर्मेट में 95 मैच खेले, जिसमें से टीम को सिर्फ 44 में जीत मिली, जबकि 47 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 4 मैच बेनतीजा रहे।