India News (इंडिया न्यूज), Lancashire player josh bohannon: दुनिया भर में क्रिकेट ही ऐसा खेल है जिसे सज्जनों का खेल कहा जाता है, इसकी शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी। इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट का बहुत महत्व है, क्रिकेट का ‘मक्का’ भी इंग्लैंड में ही है। लेकिन कई बार ऐसी चीजें हुई हैं, जिससे लगता है कि इंग्लैंड का क्रिकेट अब एक नया रूप ले चुका है। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में लंकाशायर बनाम नॉर्थम्पटनशायर मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने मैदान पर ही अपनी पैंट उतार दी। इस दौरान वहां खड़े फील्डर भी अपना चेहरा छिपाने लगे, अंपायर उनके पास पहुंचे तो वहीं कमेंटेटर भी काफी हैरान रह गए।

जोश बोहनन ने उतारी अपनी पैंट

बल्लेबाज बोहनन लंकाशायर टीम के लिए खेलते हैं। फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपनी पैंट उतारी और वहीं अपनी ड्रेस बदलने लगे, उन्हें मैदान के बीच में गार्ड पहने देख सभी हैरान रह गए। कमेंटेटर भी इस बात से काफी हैरान हैं। अजीब तरीके से गार्ड पहनने के दौरान वह उनकी पैंट से उलझ भी गया, इस दौरान उन्होंने ज्यादा समय लिया और यह थोड़ा अजीब भी लग रहा था। कमेंटेटर, दर्शक और अन्य खिलाड़ी हैरान तो हुए लेकिन साथ ही हंसने भी लगे।

इसके बाद भी उनका पैंट पहनने का संघर्ष जारी रहा, गार्ड पहनने के बाद भी वे कई बार पैंट ऊपर खींचने में अटके। इस दौरान वे खुद भी लगातार हंस रहे थे।

‘भारत कहानियों का खजाना…’ PM मोदी ने किया WAVES 2025 का ऐलान, आमिर-शाहरुख से लेकर दीपिका समेत बॉलीवुड आया साथ

इसके बाद शुरू हुई कॉमेडी

इसके बाद भी जब कप्तान ने जोश बोहनन से सिली पॉइंट मारने के लिए कहा तो उन्होंने विकेटकीपिंग पैड को पैंट के अंदर डालने की कोशिश की। नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज के पास फील्डिंग करते समय खिलाड़ी पैड को बाहर नहीं पहन सकता। इस दौरान अंपायर भी उनसे पूछ रहे थे कि भाई, आप क्या कर रहे हैं।

भारतीय सेना को मिली खुली छूट, सुनते ही दुम दबा कर भागने लगे पाकिस्तानी आर्मी