India News (इंडिया न्यूज), Karun Nair Comeback In Indian Team: हम ऐसे कई चमत्कार देखते रहते हैं, जब कोई व्यक्ति मौत को छूकर वापस आ जाता है। इनमें से एक हैं भारतीय क्रिकेटर करुण नायर, जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक बार नहीं बल्कि दो बार मौत का सामना किया है। हैरान करने वाली बात यह रही कि मौत के डर की वजह से वह क्रिकेट के बेहद करीब आ गए और एक ही बार में मशहूर हो गए। मशहूर होने के बाद वह उतनी ही तेजी से नीचे गिरे, लेकिन साल 2024-25 की विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला गरजा।

सुर्खियों में आए करुण नायर

करुण नायर इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने विदर्भ टीम की ओर से खेलते हुए अब तक 5 शतक लगाए हैं। अपने प्रदर्शन की वजह से उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसे में आज हम उनके जीवन के उस पल को याद करते हैं, जब वह मौत के बेहद करीब थे।

जब करुण नायर ‘मौत’ को छूकर वापस आए

नायर ने अपनी जिंदगी में अब तक दो बार मौत को मात दी है। उन्होंने जन्म लेते ही पहली बार मौत को मात दी थी। दरअसल, नायर एक प्री-मैच्योर बेबी थे। उनका जन्म 8 महीने की प्रेग्नेंसी में ही हो गया था। इस वजह से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

फिर साल 2016 में करुण नायर ने दूसरी बार मौत को चकमा दिया। उस साल केरल में एक नाव दुर्घटना में वे बाल-बाल बचे थे। करुण ने दुर्घटना के बारे में बताया था कि वे पामा नदी में एक धार्मिक समारोह के दौरान नाव में बैठे थे और उनकी नाव डूब गई, फिर कुछ लोगों ने उन्हें बचा लिया।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में गरज रहा है करुण का बल्ला

साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में करुण नायर ने भारत के लिए 381 गेंदों पर 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी पारी में 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वे टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने, लेकिन इस बड़े रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

अवसर में बदली आपदा, कैलिफोर्निया में आग के तांडव के बीच चमकी कैदियों की किस्मत, इस काम का मिल रहा है मोटा पैसा

आपको बता दें कि करुण नायर ने आखिरी बार भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेला था। उस समय विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और उस टेस्ट सीरीज के बाद करुण को आज तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में करुण ने विदर्भ टीम के लिए पांच शतक लगाए और इस करुण ने टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए। इसके अलावा करुण को दो वनडे मैचों में भी खेलने का मौका मिला।

रूठ गई मां लक्ष्मी, मंदिर से चुराई चांदी की मूर्ति, फिर हुआ ये चमत्कार, महिला हुई गिरफ्तार