India News (इंडिया न्यूज), Kevin Pietersen:ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया में बवाल मचा हुआ है। आए दिन कोई न कोई नई खबर आ रही है। ऐसी भी खबरें हैं कि बीसीसीआई मौजूदा कोचिंग सेटअप से खुश नहीं है। टीम इंडिया में फिलहाल हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा दो सहायक कोच हैं, जिनके काम से बीसीसीआई संतुष्ट नहीं है, यही वजह है कि अब बैटिंग कोच की तलाश की जा रही है। सवाल यह है कि बैटिंग कोच की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? वैसे, इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनने के लिए उपलब्ध हैं।
पीटरसन ने मांगी टीम इंडिया में ‘नौकरी’
केविन पीटरसन अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। जब सोशल मीडिया पर खबर फैली कि टीम इंडिया बैटिंग कोच नियुक्त करने जा रही है, तो इसी तरह की एक पोस्ट पर इस बल्लेबाज ने लिखा कि वह उपलब्ध हैं। पीटरसन का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आइए अब आपको बताते हैं कि केविन पीटरसन टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनने के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार क्यों हैं।
कैसा रहा केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर?
केविन पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड के लिए खेला। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 47 से ज़्यादा की औसत से 8181 रन बनाए। उन्होंने 23 शतक और 55 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 136 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 40 से ज़्यादा की औसत से 4440 रन बनाए। वनडे में पीटरसन के नाम 9 शतक हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी पीटरसन ने 37.93 की औसत से 1176 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 141 से ज़्यादा का रहा। इससे साफ है कि पीटरसन तीनों फॉर्मेट में कमाल के बल्लेबाज़ रहे हैं।
विदेशी दौरे के लिए हो सकते हैं भरोसेमंद
इसके अलावा पीटरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 49.76 की औसत से 16522 रन बनाए हैं जिसमें 50 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 15 शतक हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पीटरसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 355 रन है। केविन पीटरसन की सबसे अच्छी बात यह है कि वे तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ काफी सफल रहे हैं। स्पिनरों को खेलने की तकनीक उन्हें खुद राहुल द्रविड़ ने सिखाई थी। इस साल आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें पीटरसन अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में लंबा समय बिताया है और वहां के मौसम, पिच की प्रकृति और गेंदबाजों की सोच को समझते हैं।
रायबरेली में सड़क पर दौड़ी मौत की गाड़ी… एक ने गंवाई जान, BJP नेता समेत कई घायल