बुधवार को शीर्ष भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने ओपन बैडमिंटन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हारकर बाहर हो गए। विश्व के नंबर एक, ओलंपिक और विश्व चैंपियन विक्टर ने श्रीकांत को 21-14, 21-19 से शिकस्त दी। बता दें यह मुकाबला 41 मिनट चला।

बता दें पहला गेम हारने के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत दूसरे गेम में एक समय 14-5 से आगे थे। इसके बाद विक्टर ने बढ़त बनाना शुरू किया। एक्सलसेन ने 18-18 फिर 19-19 की बराबरी के बाद लगातार दो अंक जुटाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इससे पहले मंगलवार को शीर्ष महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु भी अपने पहले दौर के मैच में ही हार गई थीं। महिला युगल में भारत की शिखा गौतम और अश्विनी भट की जोड़ी मलयेशिया की थिनाह मुरलीधरन और तान पर्ली की जोड़ी से 8-21, 11-21 से हार गई।

ये भी पढ़ें – “वाह! शुभमन गिल दुनिया के नए सुपरस्टार ” दोहरा शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर गील की तारीफों के बौछार