India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: कल IPL 2025 का पहला सुपर ओवर अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। इस स्कोर का बचाव करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की जरूरत थी। सबकी निगाहें पेसर स्टार्क पर थीं। स्टार्क ने सीजन की शुरुआत तो शानदार तरीके से की, लेकिन पिछले 2 मैच कुछ खास नहीं रहे। स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में सिर्फ 2 रन देकर शानदार शुरुआत की। लेकिन उनके अगले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने चौके-छक्के लगाकर 19 रन बटोरे।

स्टार्क ने गेंद से बिखेरा जादू

इसके बाद स्टार्क सीधे 18वें ओवर में लौटे, जब राजस्थान को जीत के लिए 3 ओवर में 31 रन चाहिए थे और क्रीज पर ध्रुव जुरेल और अपना अर्धशतक पूरा कर चुके नितीश राणा थे। स्टार्क ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 1-1 रन दिए और फिर चौथी गेंद पर शानदार यॉर्कर से राणा को LBW आउट कर दिया। अगली गेंद भी यॉर्कर थी और गेंद शिमरॉन हेटमायर के बल्ले का किनारा लेकर 4 रन के लिए चली गई। आखिरी गेंद पर स्टार्क ने 1 रन दिया और इस तरह ओवर से सिर्फ 8 रन आए।

आखिरी ओवर में किया कमाल

इसके बाद स्टार्क 20वें ओवर में लौटे, जब सिर्फ 9 रन चाहिए थे और जुरेल-हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रीज पर थे। बल्लेबाजों का पलड़ा भारी था। लेकिन  स्टार्क ने फिर यॉर्कर की बौछार की। पहली गेंद पर 1 रन आया और दूसरी पर भी 1 रन। तीसरी और चौथी गेंद पर 2 रन बने। पांचवीं गेंद फिर यॉर्कर थी और इस पर भी सिर्फ 1 रन बना। आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे और स्टार्क ने एक और सटीक यॉर्कर पर सिर्फ 1 रन दिया और राजस्थान को 188 रन पर रोक दिया।

सुपर ओवर

सुपर ओवर में फिर से स्टार्क को जिम्मेदारी दी गई और बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने फिर से अपना कमाल दिखाया। ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया। अगली गेंद पर हेटमायर ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर 1 रन लिया और फिर अगली गेंद पर रियान पराग ने चौका लगाया। राजस्थान बेहतर स्थिति में दिख रहा था। लेकिन अगली गेंद लेग स्टंप पर यॉर्कर थी और इसमें रियान पराग रन आउट हो गए। अगली गेंद पर सटीक यॉर्कर का असर देखने को मिला और यशस्वी जायसवाल 2 रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। इस तरह स्टार्क ने मात्र 11 रन देकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया, जिसे बाद में उनके बल्लेबाजों ने पूरा किया।

मुर्शिदाबाद के बाद अब इस इलाके में भड़की हिंसा, मुस्लिम भीड़ ने बनाया पुलिसवालों को निशाना, Video देख खौल उठेगा खून

UP Weather Today: UP में होगी झमाझम बारिश, इंद्रदेव होंगे ऐसे मेहबान, हर तरफ छा जाएगी काली घटा, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Today: दिल्ली में लू के थपेड़ों से मिलेगी राहत, इन इलाकों में बादल बरसाएगा अमृत, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी