(इंडिया न्यूज, नई दिल्ली) लंबे समय से फ्लॉप चल रहे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए भारतीय टीम में वापसी अब मुश्किल नजर आ रही है। देखा जाए तो केएल को काफी लंबे समय से टीम के साथ जुड़े रहने का मौका दिया जा रहा है। लेकिन उनकी ओर से संतोषजनक प्रदर्शन नही किया गया है। अनुभवी केएल को 2022 के वर्ल्ड में मजबूत शुरुआत के लिए टीम में चयन किया गया, लेकिन केएल ने वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 32.20 की औसत से 322 रन बनाए।
केएल ने इन 11 पारियों में 5 अर्धशतक जमाए लेकिन वह पांचों किसी बड़े टीम के साथ नहीं था। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी खेले गए मुकाबले में केएल की ओर से कोई बड़ी पारी नहीं खेली गई। ऐसे में चयन समिति केएल के जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देने पर विचार कर सकती है। वैसे देखा जाए तो श्रीलंका के साथ आगामी सिरीज में केएल राहुल अनुपस्थित रहेंगे, इस दौरान भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
तीन नाम जो केएल की कर सकते हैं छुट्टी
1 ईशान किशन- ईशान किशन वो प्रबल नाम हैं जो लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहें हैं। ईशान ने हाल ही में बांग्लादेश के साथ एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक लगा चयनकर्ताओं को टीम में शामिल करने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में केएल को अपना स्थान पाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है।
2 संजू सैमसन- संजू सैमसन ने हर बार अपने प्रतिभा को पेश किया है। हालांकि उन्हें उनके टैलेंट के अनुसार से मौके नहीं मिल मिल पा रहा है, लेकिन चयनकर्ताओं की नजर उनपर जरूर है। सैमसन पारी को ओपन करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
- ऋतूराज गायकवाड़: ओपनर बल्लेबाज ऋतूराज गायकवाड़ ने भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से लगातार क्रिकेट फैंस का ध्यान आकर्षित किया है। उन्हें जब भी मौका मिला उन्होंने अपने आप को साबित कर दिखाया है। वह टीम में स्थान पाने की तलाश में हैं।