India News (इंडिया न्यूज), Jay Shah Net Worth: साल 2019 से ही जय शाह बीसीसीआई के सचिव के रूप में अपना कार्यकाल संभाल रहे हैं बता दें कि अब जय शाह को निर्विवाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन चुना गया है। वह 1 दिसंबर से अपना पद आईसीसी के चेयरमैन के रूप में संभालेंगे। महज 21 की उम्र से जय क्रिकेट प्रसाशन का हिस्सा हैं।

कितनी है जय शाह की नेटवर्थ

जय शाह केवल 35 साल के हैं लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में हीं वह एक सफल व्यक्ति हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपये है। जय शाह केवल क्रिकेट के जरिए नहीं बल्कि अपने बिजनेस इनवेस्टमेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। जय के पास कुसुम फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कुल 60 परसेंट शेयर हैं और जय शाह के साथ प्रदीपभाई कांतिलाल शाह इस कंपनी में डायरेक्टर हैं।

IPL में कहर बरपा चुका यह खिलाड़ी लेगा संन्यास, MS Dhoni के साथ है खास न्याता

इसके साथ हीं शाह इस कंपनी से पहले टेम्पल एंटरप्राइज नामक कंपनी में भी डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं। जय शाह की बीसीसीआई में मिले पद से होने वाली कमाई की बात करें तो शाह की कुल कमाई कोई निश्चित राशि नहीं है।

क्रिकेट मीटिंग या दौरे पर जय शाह को मिलते है इतने रूपये

एक अनुमान के तौर पर बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट मीटिंग या किसी अन्य क्रिकेट संबंधित दौरे पर जाने के जय शाह को बोनस के रूप में 84 हजार डॉलर यानी करीब-करीब 70.5 लाख रुपये दिए जाते हैं। उसी के साथ भारत में किसी क्रिकेट मीटिंग या दौरे पर जाने के लिए 40 हजार रुपये का बोनस मिलता है।

बीसीसीआई के ही तरह आईसीसी से मिलने वाली राशी भी निश्चित नहीं है। आईसीसी के कामों की वजह से उन्हें मीटिंग और कई दौरे पर जाने के लिए भी जय को अतिरिक्त राशि दी जाएगी, हवाई यात्रा के लिए उन्हें बिजनेस क्लास की सीट दी जाती है।

Paris Paralympics में भारत की झोली में आज आ सकते हैं 3 से ज्यादा मेडल, जानें क्या है पूरा शेड्युल