इंडिया न्यूज़ : आईपीएल के 16वे सीजन में शनिवार को पहला मुकाबला बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। बता दें, इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिर आरसीबी ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से यह मुकाबला 23 रनों के करीबी अंतर से जीत लिया।

हालाँकि, इस मुकाबले की समाप्ति के बाद लेकिन एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी क्योंकि मुकाबले के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच में तनातनी देखी गई। विराट ने सौरभ गांगुली से हाथ मिलाना उचित नहीं समझा।

आरसीबी ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत

मालूम हो, आईपीएल के 16वे सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई को मात देकर आरसीबी ने अपने कैंपेन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी लेकिन उसके बाद उसे लगातार दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर से अपने एक शानदार लय हासिल कर ली है।

विराट कोहली ने नहीं मिलाया सौरव गांगुली से हाथ

बता दें, आरसीबी ने शानदार तरीके का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 23 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की। आरसीबी की ओर से इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में पहले तो शानदार अर्धशतक लगाया और उसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। लेकिन इस मुकाबले में जीत के बाद जब आरसीबी और दिल्ली की टीम एक दूसरे से हाथ मिला रही थी तब विराट ने इस दौरान सौरव गांगुली से हाथ नहीं मिलाया क्योंकि कहीं ना कहीं पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी छीने जाने में सौरव गांगुली का भी अहम योगदान रहा था जिसकी वजह से ही उन्होंने गांगुली के साथ हाथ मिलाना उचित नहीं समझा। मालूम हो, सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर हैं।