इंडिया न्यूज़,दिल्ली( Akshar Patel Birthday): भारतीय क्रिकेट टीम के जादुई स्पिन के लिए जाने वाले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल शुक्रवार यानी 20 जनवरी को अपना 29वां जन्मदिन मनाए है। अक्षर के जन्मदिन के मौके पर देशभर से अक्षर के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं अक्षर की मंगेतर मेहा पटेल ने भी उन्हें बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है। दरअसल, अक्षर के जन्मदिन पर डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट अक्षर की मंगेतर मेहा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में मेहा ने तीन फोटो शेयर की हैं, साथ ही कैप्शन में लिखा,”हैप्पी बर्थडे टू माय वर्ल्ड।

मेहा ने बनवाया अक्षर के नाम का टैटू

अक्षर और मेहा अक्शर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में मेहा ने अपने हाथ पर अक्षर के नाम का टैटू के फोटो कई बार शेयर किया है।बता दे ,अक्षर ने शादी के लिए छुट्टी ली है और बीसीसीआई ने भी छुट्टियां दे दी हैं। इसी वजह से वे न्यूजीलैंड की टीम के साथ चल रही न्यूजीलैंड-भारत सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से अक्षर टीम में वापसी करेंगे।

Also Read: डैडी वॉर्नर अपनी बेटियों से डांस सीखते आए नजर,अजीबोगरीब स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी