India News (इंडिया न्यूज), New Test Captain :टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पहली सीरीज भी होगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होनी है। इस सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट का एक नया युग भी शुरू होगा। दरअसल, भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास लिया है, जो टेस्ट टीम के कप्तान भी थे। ऐसे में भारतीय टीम नए कप्तान के साथ इस दौरे पर जाएगी। इस कप्तान का नाम तय हो चुका है और बीसीसीआई जल्द ही इसका ऐलान भी कर देगा।
रोहित ने किया संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब रहा और टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि रोहित को अब टेस्ट में जगह नहीं मिलेगी। इन सब खबरों के बीच उन्होंने संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। इसके बाद नए कप्तान की रेस में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें सबसे बड़ा नाम जसप्रीत बुमराह का है। लेकिन वह इस रेस में पिछड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 23 या 24 मई को किया जाएगा। हालांकि यह तय हो चुका है कि गिल ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। वहीं बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिल को अगला कप्तान घोषित कर सकता है।
इस खिलाड़ी को मिला मौका!
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के रोडमैप पर चर्चा के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से मुलाकात भी की है। रेड बॉल क्रिकेट में पहली बार संभालेंगे कमान यह पहला मौका होगा जब शुभमन गिल रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इससे पहले वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल वह टीम के कप्तान के तौर पर जिम्बाब्वे गए थे, तब 5 टी20 मैच खेले गए थे। इसके अलावा वह आईपीएल में गुजरात टीम के कप्तान भी हैं। आईपीएल 2025 में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसके चलते अब उन्हें टेस्ट टीम की कमान मिलने जा रही है। हालांकि बीसीसीआई का अंतिम फैसला क्या होगा यह 23 या 24 मई को पता चलेगा।