India News (इंडिया न्यूज), Manoj Tiwari On Ricky Ponting: इन दिनों आईपीएल का सीजन चल रहा है और पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, उन्होंने रिकी पोंटिंग पर भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। मनोज तिवारी ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच के आधार पर रिकी पोंटिंग पर आरोप लगाए।
बारिश की वजह से बेनतीजा रहा मैच
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बारिश की वजह से यह मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने कहा, “मेरी अंदरूनी भावना कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय इन-फॉर्म बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा। इसके बजाय उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया। लेकिन वे भरोसे पर खड़े नहीं उतरे। यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है। अगर वे इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो टॉप-2 में रहने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाएंगे।”
पाकिस्तान को सता रहा किस बात का डर? भारत के खौफ से उठाया बड़ा कदम, सदमे में आ गई पूरी अवाम
मनोज तिवारी का किस खिलाड़ी की तरफ था इशारा?
मनोज तिवारी का इशारा ग्लेन मैक्सवेल की तरफ था। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल के लगातार फ्लॉप होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों को उन्हें मौका देने की कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वे इसी रणनीति पर चलते रहे तो इस बार भी उनका ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं होगा। बता दें कि केकेआर के खिलाफ इस मैच में मैक्सवेल 8 गेंदों पर सिर्फ 7 रन ही बना सके। वहीं, उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 48 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल की पिछली 20 पारियों में वह 13 बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए हैं।