India News(इंडिया न्यूज), Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत धाकड़ तरीके से हो चुकी है और भारतीयों को मनु भाकर ने एक खूबसूरत तोहफा दिया। बता दें कि फ्रांंस की राजधानी पेरिस में हो रही ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरे स्थान को बचाया और ब्रॉन्ज मेडल की हकदार बनी। इस बीच उन्होंने काफी कठिन प्रयास किए हैं, आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि उनकी इस सफल यात्रा पर उनके कोच ने क्या बयान दिया है।

वीरेंद्र सहवाग से सीखा क्रिकेट, किराए पर पिस्टल लेकर खेली नेशनल टीम…, जानें कैसा रहा Manu Bhaker का ओलंपिक में मेडल जीतने तक का सफर

मनु भाकर के कोच ने कही ये बात

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है और शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी है। बता दें कि शूटिंग के महान कोच जसपाल गुरू राणा से इन्होंने ट्रेनिंग ली है। ओलंपिक के दूसरे दिन ही मनु का कमाल देखने को मिला। इस बीच इनके कोच ने बताया कि इन्होंने कैसे शूटिंग से देश का नाम रोशन किया। जसपाल गुरू राणा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “सिर्फ निशानेबाजी ही नहीं, उन्होंने बाकी सभी चीजों में बहुत मेहनत की है। उन्हें पहले भी काफी चोटें लगी हैं, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत की वजह से उन्होंने वापसी की है और उनके साथ काम करना खुशी की बात है और यह गर्व की बात है कि उन्होंने पदक जीता।”

IND vs SL: भारत ने सीरीज में कायम रखा दबदबा, यशस्वी-रवि के बदौलत श्रीलंका को दी पटखनी

चोटिल होने के बाद की शानदार वापसी

जब कोच से पूछा गया कि क्या वो मनु भाकर के प्रदर्शन से खुश हैं, तो अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वो काफी संतुष्ट हैं। बता दें कि बीते पिछले कुछ वर्षों में निशानेबाजी में भारत को ज्यादा उपलब्धियां मिली नहीं हैं। ऐसे में मनु ने कमाल कर दिया है।