India News (इंडिया न्यूज), Vijay Hazare Trophy 2024-25:  विजय हजारे ट्रॉफी में एक भारतीय खिलाड़ी का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। यह खिलाड़ी पिछले 3 सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया था। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस खिलाड़ी ने अब तीन मैचों में लगातार 3 शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

भारतीय खिलाड़ी ने शतकों की हैट्रिक लगाई

कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है। मयंक अग्रवाल ने टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड फाइव मैच में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 104 गेंदों पर 124 रन बनाए। इस दौरान मयंक ने 15 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 111 का रहा। इस मैच में मयंक ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और फिर तेजी से रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत कर्नाटक की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाने में सफल रही।

पहले बांग्लादेशी अंपायर ने की बेईमानी, फिर बिना शर्म किए उनका बचाव करने मैदान में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल, क्या मिलीभगत से जीता कंगारू?

ऐसा रहा अब का प्रदर्शन

खास बात यह है कि मयंक अग्रवाल का यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। वहीं पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 127 गेंदों पर 139 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में 47 रनों की पारी भी खेली थी। यानी वह अपनी टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं।

रोहित-गंभीर ने मिलकर किया Team India का सत्यानाश! चीख रहे हैं आंकड़े, बने कई शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार

मयंक अग्रवाल इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। वहीं, पिछले सीजन में वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। इस बार वे 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे। लेकिन किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया।