India News (इंडिया न्यूज), World Test Championship Fianl : क्रिकेट जगत में भारत की क्या दबदबा है इसका अंदाजा पूरी दुनिया को है। अब इसी कड़ी में जो खबर सामने आ रही है उससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम बाकि देशों के लिए कमाई के लिए कितना ज्यादा महत्व रखती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में होना है और इस बार ट्रॉफी को लेकर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है।

लेकिन पिछले दो सीजन में उपविजेता रहने के बाद भारत फाइनल में जगह बनाने से चूक गया। अब इसका खामियाजा लॉर्ड्स को उठाना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉर्ड्स को जून में इस 5 दिवसीय मैच की मेजबानी करते समय लगभग चार मिलियन पाउंड (लगभग 45 करोड़ रुपये) का नुकसान होने की आशंका है।

भारत के फाइनल में न आने से होगा नुकसान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के न आने से सबसे ज्यादा असर राजस्व पर पड़ेगा। ‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के क्वालीफाई करने में विफल रहने के कारण आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए लॉर्ड्स को लगभग चार मिलियन पाउंड कम राजस्व प्राप्त होगा…भारत की अनुपस्थिति ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा अपेक्षित वित्तीय लाभ को काफी हद तक कम कर दिया है, जो वैश्विक खेल में भारतीय क्रिकेट के वित्तीय प्रभाव को दर्शाता है।

IPL से ठीक पहले जमकर थिरके MS Dhoni, देख बड़े-बड़े डांसरों के छूट गए पसीने

क्वालीफाई न होने की वजह से टिकट के दाम करने पड़े कम

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीमतों में लचीलापन लाने का निर्णय इस वर्ष लिया गया था। अब टिकटें 40 से 90 पाउंड के बीच बेची जा रही हैं। यह मूल कीमत से लगभग 50 पाउंड सस्ती हैं। इससे राजस्व में कमी आई है। पिछले वर्ष श्रीलंका और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान मैच के चौथे दिन सिर्फ नौ हजार दर्शकों के आने के कारण एमसीसी को आलोचना का सामना करना पड़ा था। एमसीसी को इसके बाद अपनी मूल्य निर्धारण रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भारतीय टीम इस वजह से नहीं कर पाई क्वालीफाई

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पिछले साल काफी समय तक पॉइंटस टेबल पर टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज 0-3 से हार गई। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस दोनों हार की वजह से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फाइनल से जगह बनाने से चूक गई।

दुखद! चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही भारतीय ऑलराउंडर की मौत, सदमे में पूरा क्रिकेट जगत