India News (इंडिया न्यूज),Shreyas Iyer:आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 2 मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम 5 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जीत के हीरो खुद कप्तान श्रेयस अय्यर रहे। उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी के दम पर टीम को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही उन्होंने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अय्यर ने ऐसा कारनामा किया, जो इससे पहले कोई कप्तान नहीं कर सका।

क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हरा कर पंजाब ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अय्यर ने ऐसा कारनामा किया, जो इससे पहले कोई कप्तान नहीं कर सका।

श्रेयस अय्यर इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 2 श्रेयस अय्यर के लिए ऐतिहासिक पल लेकर आया। पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाने के बाद श्रेयस अय्यर तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। पंजाब से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को भी फाइनल में पहुंचा चुके हैं। 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया। उस सीजन में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। जिसकी बदौलत केकेआर ने लंबे समय बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

इससे पहले 2020 में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था। उस साल दिल्ली ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया था और पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फिर भी, श्रेयस की कप्तानी की हर जगह तारीफ हुई थी, क्योंकि उन्होंने एक युवा टीम को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

प्लेऑफ में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज

अब 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर नया इतिहास रच दिया है। क्वालीफायर 2 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड 204 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, जो आईपीएल प्लेऑफ में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। इस जीत में श्रेयस की रणनीति और उनके नेतृत्व का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम को एकजुट रखा और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया। जिसके चलते पंजाब की टीम 11 साल बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही। अब यह टीम अपने पहले आईपीएल खिताब से सिर्फ 1 जीत दूर है।

आसमान में ही डगमगाता रहा विमान, दिल्ली-NCR के तूफान ने मचाई ऐसी तबाही, Video देख उड़ जाएंगे होश

अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकारी खजाने के…,’ रेखा गुप्ता सरकार के जश्न पर हमलावर हुई कांग्रेस, लगाया ये बड़ा आरोप

कभी सोचा भी नहीं होगा जितनी फायदेमंद हो सकती है पुरुषों की अंधरुनि ताकत के लिए कच्ची भिंडी, मर्दाना ताकत को दोगुना बढ़ा देता है इसका सेवन!