इंडिया न्यूज़ : विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी सीरीज के बीच में आराम लेते हैं जिसका कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज क्रिकेटर विरोध करते रहे हैं।अब आईपीएल 2023 के दौरान पूर्व क्रिकेटर गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सख्त टिप्पणी की है। गावस्कर ने कहा है कि इस साल अक्टूबर में वर्ल्ड कप होने वाला है और अगर भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं जीतती है तो बहुत से खिलाड़ियों का करियर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। बता दें, गावस्कर ने खिलाड़ियों के छुट्टी लेने की आदत पर भी सख्त टिप्पणी की है।
कॉलम में गावस्कर ने ब्रेक लेने वाले खिलाडियों पर कसा तंज
मालूम हो, एक अंग्रेजी अखबार के लिए अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा, ‘टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ब्रेक लेते हैं और मैं आज तक इस अवधारणा को समझ नहीं पाया हूं।सभी प्रमुख खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से अच्छा पैसा मिलता है और मैच फीस मिलती है। मैं आजतक नहीं समझ पाया हूं कि इसके बावजूद उन्हें आराम क्यों चाहिए होता है ‘? बताया जा रहा है कि गावस्कर का यह बयान आईपीएल में बिना ब्रेक के खिलाड़ियों के खेलने पर भी एक तरह से तंज भी है।
वर्ल्ड कप 2023 पर जताई चिंता
बता दें , कॉलम में आगे गावस्कर ने लिखा है कि ‘वर्ल्ड कप 2023 अब कुछ ही महीनों में है और अब किसी भी खिलाड़ी को अगर एक भी मैच में ब्रेक दिया जाता है तो इससे पूरी टीम का तालमेल बिगड़ जाएगा। अब सबको अपनी कमजोरियों पर जल्द से जल्द काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि बीसीसीआई और कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों को समझना चाहिए कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीतती है तो बहुत से खिलाड़ियों के करियर का अंत हो जाएगा।’