India News (इंडिया न्यूज), Mohammad Amir IPL: भारत में आईपीएल के बाद अब पाकिस्तान में पीएसएल की शुरुआत हो गई है। कई विदेशी खिलाड़ी पहले ही पाकिस्तानी लीग से अपना नाम वापस ले चुके हैं और आईपीएल को तरजीह दे चुके हैं। इनमें साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश का नाम सबसे चर्चित है। लेकिन अब खुद पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने देश की लीग छोड़कर भारत में खेलना चाहते हैं। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और स्टार पेसर मोहम्मद आमिर ने पीएसएल की जगह आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे आमिर से जब हाल ही में पूछा गया कि अगर दोनों लीग एक साथ आयोजित की जाएं तो वह किसे तरजीह देंगे? उन्होंने इसका बेबाकी से जवाब दिया और आईपीएल को चुना।
आमिर ने पीएसएल और आईपीएल के बारे में क्या कहा?
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के पॉडकास्ट पर आमिर से पूछा गया कि “पीएसएल और आईपीएल दोनों एक ही समय पर होते हैं और आप दोनों के लिए योग्य हैं तो आप किसमें खेलना चाहेंगे?” आमिर ने खुलकर माना कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह आईपीएल को चुनेंगे। आमिर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा। मैं यह बात खुलेआम कह रहा हूं। लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं पीएसएल में खेलूंगा।”
अगले साल मिल सकती है एंट्री!
आईपीएल में क्रिकेट की गुणवत्ता, यहां मिलने वाले पैसे, अनुभव और भव्यता को देखते हुए हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहकर भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते, क्योंकि उन पर प्रतिबंध है। लेकिन आमिर ने न सिर्फ आईपीएल में खेलने की उम्मीद जताई है, बल्कि जुगाड़ भी कर लिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले आमिर ने पाकिस्तानी शो ‘हारना मना है’ पर खुलासा किया था कि वह आईपीएल 2026 में खेलने के योग्य होंगे।
फिलहाल उनके पास पाकिस्तानी नागरिकता है, लेकिन अगले साल तक उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिल सकती है। इसके बाद अगर उन्हें मौका मिला तो वह जरूर खेलेंगे।
Trump ने 6000 अवैध अप्रवासियों को जिंदा मार डाला, इस खौफनाक कार्रवाई से पूरी दुनिया में मच गया हड़कंप
5 मैच हारकर भी प्लेऑफ में पहुंचेगी MSD की CSK, जानिए कैसे होगा यह ‘चमत्कार’?