India News (इंडिया न्यूज), Mohammad Amir on IPL 2026: जब साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब इस सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खेलते नजर आए थे। लेकिन 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने पर रोक लगा दी गई थी। तब से अब तक किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन खबर यह है कि आईपीएल के अगले सीजन में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नजर आ सकता है। इस खिलाड़ी ने खुद भी इस बात का खुलासा किया है।
आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर की तैयारी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। मोहम्मद आमिर ने खुलासा किया है कि वह 2026 में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के योग्य होंगे और अगर उन्हें मौका मिला तो वह इसे आजमाना चाहेंगे। दरअसल मोहम्मद आमिर की पत्नी नरगिस ब्रिटेन की नागरिक हैं। आमिर भी ब्रिटेन में रहते हैं। ऐसे में उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। अगर उन्हें नागरिकता मिल जाती है तो उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे।
‘अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा’
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी शो ‘हारना मना है’ में कहा, ‘अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं। मैं आईपीएल में खेलूंगा।’ इस दौरान जब शो के होस्ट ने आमिर से पूछा, ‘जब आईपीएल में खेलने को लेकर पाकिस्तान में आपकी आलोचना होगी तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?’ इस पर आमिर ने कहा, ‘आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे।’ आपको बता दें, अपने इस बयान से कहीं न कहीं उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज राजा पर निशाना साधा। दरअसल, वसीम अकरम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं और रमीज राजा आईपीएल में कमेंट्री कर चुके हैं।
फेशियल करना Beautician को पड़ गया महंगा! हुई FIR दर्ज फिर लगे थाने के चक्कर, क्या है माजरा?
आईपीएल में पहले भी हो चुका है ऐसा
आपको बता दें, आईपीएल में पहले भी ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी ब्रिटिश नागरिक के तौर पर इस लीग में खेला हो। दरअसल, 2012 से 2015 के बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद आईपीएल का हिस्सा थे। दरअसल, उन्होंने साल 2003 में ब्रिटिश नागरिक इबा कुरैशी से शादी की थी, जिसके बाद उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिल गई थी। फिर वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेले।