India News (इंडिया न्यूज), Mohammad Rizwan Aaqib Javed Conflict: जब से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली है और वो टूर्नामेंट से बाहर हुआ है तभी से पाकिस्तानी टीम में अंदरूनी कलह की स्थिति बनी हुई है। अब पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद और कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच एक खिलाड़ी को लेकर मतभेद हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मतभेद की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच आकिब जावेद ने अपनी मर्जी से एक खिलाड़ी का चयन किया, जिससे कप्तान मोहम्मद रिजवान खुश नहीं थे। इस मतभेद की वजह से पाकिस्तान टीम का माहौल ठीक नहीं रहा और नतीजतन सभी खिलाड़ी एक टीम के तौर पर एकजुट नहीं हुए। बताया जा रहा है कि इसी वजह से पाकिस्तान की टीम हार गई और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दौर से ही बाहर हो गई।

रिजवान-जावेद के बीच विवाद?

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रिजवान इस बात से नाराज थे कि अहम फैसलों से पहले उनसे सलाह नहीं ली गई। जब मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में खुशदिल शाह को जगह देने की बात कही तो आकिब जावेद उनसे एक कदम आगे निकल गए और अपनी मर्जी से फहीम अशरफ का चयन कर लिया। इस फैसले को लेकर चयन समिति और मोहम्मद रिजवान एकमत नहीं थे। रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दो बार टीम बदलने की बात कही थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।

104 बच्चे…144 पोते-पोतियां, सगी बहनों को भी बनाया बीवी, कैसे रातें बांटता है सबसे बड़े परिवार वाला ये शख्स?

पाकिस्तान के बाहर होने पर कोच का बहाना

पाकिस्तान की टीम पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। बड़ी बात ये है कि हेड कोच आकिब जावेद ने इसके लिए बड़ा बहाना बनाया। आकिब जावेद ने कहा कि बाबर आजम के अलावा उनकी टीम में कोई दूसरा खिलाड़ी उनसे ज्यादा अनुभवी नहीं है, जबकि भारतीय टीम के पास काफी अनुभव है। आकिब जावेद के इस बयान का पाकिस्तान में मजाक बनाया जा रहा है। अहमद शहजाद और मोहम्मद आमिर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 6-7 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं और अगर हेड कोच अपनी टीम के कम अनुभव का रोना रो रहे हैं, तो ये साफ तौर पर बहाना है। वैसे अब खबरें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद पाकिस्तानी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हो सकता है, जिसमें सबसे पहले आकिब जावेद की कुर्सी जाएगी।

मुसलमानों के शहर मे हर तरफ अय्याशी, स्विम सूट में Trump और उनके ताकतवर दोस्त, अमेरिकी कब्जे के बाद ऐसा दिखेगा Gaza