India News(इंडिया न्यूज), Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाज जिनके नाम से बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं, इस वक्त इंडिया टीम में एंट्री करने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस वक्त हम मोहम्म्द शमी की बात कर रहे हैं जिन्होंने न जाने अपने करियर में कितने दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं लेकिन अब क्या हुआ? बताया जा रहा है कि वो डोमेस्टिक खेल के साथ शुरुआत करेंगे क्योंकि चोटिल होने के बाद वो इंडिया टीम में शामिल नहीं थे। ये पैतरा महेंद्र सिंह धोनी भी एक समय पर आजमा चुके हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Manu Bhaker करेंगी पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में ध्वजवाहक, IOA ने की बड़ी घोषणा
घरेलू खेल से करेंगे आगाज
भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, शमी भारतीय जर्सी में वापसी के लिए घरेलू मैदान पर उतरेंगे। 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद से शमी मैदान से बाहर हैं। शमी ने फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी करवाई और तब से वे ठीक हो रहे हैं। शमी ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है।
बॉयफ्रेंड के साथ Paris की गलियों में घूमने की एथलीट कौरोलिना को मिली सजा, ओलंपिक से हुई बाहर
अपनाया धोनी का रास्ता
कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शमी ने कहा, “यह कहना मुश्किल है कि मैं कब वापसी करूंगा। मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उम्मीद है कि आप मुझे फिर से भारत की जर्सी पहनने से पहले बंगाल के रंग में देखेंगे। मैं बंगाल के लिए दो-तीन मैच खेलूंगा और इसके लिए पूरी तरह तैयार रहूंगा।” बता दें कि धोनी भी एक समय पर इस तरकीब से टीम इंडिया में शामिल हुए थे।