India News (इंडिया न्यूज), Mohammad Shami: सोशल मीडिया पर भले ही वरुण चक्रवर्ती द्वारा ट्रेविस हेड का विकेट लेने की चर्चा हुई हो, या फिर विराट कोहली की पारी भी लेकिन सेमीफाइनल एक खिलाड़ी था जिसने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ कर रख दी थी वो थे मोहम्मद शमी। दरअसल मैच में  स्मिथ ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा था। शमी की फुलटॉस गेंद पर वह चूक गए और गेंद उनके स्टंप पर जा लगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 96 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए थे।

नहीं रखा रोजा

शमी ने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के भी विकेट लिए और पारी को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। शमी ने कुल 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। बताया जा रहा है मैच के दौरान  शमी ब्रेक के दौरान ड्रिंक्स ले रहे थे। इस्लाम को मानने वाले शमी ने आज रमजान का रोजा नहीं रखा और देश को प्राथमिकता दी, जिससे भारत के क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं।

पत्नी ने कहा था गद्दार

इस तस्वीर के साथ शमी की पूर्व पत्नी हसीं जहां का एक कमेंट वायरल हों रहा है। दरअसल बताया जा रहा है कि दोनों के विदाद के दौरान एक बार उन्होंने शमी के गद्दार यानी कि देश द्रोही बता दिया था। इसके जवाब में शमी ने कहा था कि मर जाऊंगा पर देश से गद्दारी नहीं करूंगा। और ये बात वो लगातार साबित करते भी रही हैं और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। यह रमजान का महीना है और उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताएं दूर रखते हुए देश को पप्राथमिकता थी। उन्होंने रोजा न रखते हुए देश के लिए पूरी जान झोंक दी।

बता दें कि मोहम्मद शमी ने माना कि भारत के एकमात्र प्रमुख तेज गेंदबाज होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की जरूरतों को पूरा कर सकें।

टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट

चोट से वापसी कर चुके शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में हर्षित राणा या हार्दिक पांड्या के साथ नई गेंद संभाली थी। राणा नए हैं और पांड्या ऑलराउंडर हैं जो आमतौर पर एकदिवसीय मैच में दस ओवर नहीं फेंकते हैं। शमी ने टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट लिए हैं।

उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट की जीत के बाद मिक्स जोन में कहा, “मैं अपनी लय हासिल करने और टीम में अधिक योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं हैं और मुझ पर अधिक जिम्मेदारी है।” शमी ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में उनका कार्यभार बढ़ गया है लेकिन वह 100 प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहे हैं।

Firing On Police : पंचकूला सेक्टर 20 और जीरकपुर बॉर्डर पर पुलिस पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी के पास था अवैध कंट्री मेड पिस्टल

बच्चे को माथे पर तिलक लगाना पड़ा भारी, प्रिंसिपल ने बेहरहमी से पीटा, वायरल VIDEO में मासूम ने बयां किया दर्द