Cricket World Cup 2023: आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों खूब चर्चा में है। चर्चा की वजह उनका ऑन फील्ड परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी है। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारतीय टीम इस समय विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। जहां उसका सामना पांच बार विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। शमी की पत्नी हसीं जहां ने कहा है कि शमी अच्छे क्रिकेटर हैं, हालांकि इसके साथ वह यह भी कहती हैं कि काश वे अच्छे इंसान भी होते…

मैं, मेरी बेटी और वो…

मोहम्मद शमी जहां विश्व कप में शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में थी। वहीं, उनकी पत्नी हसीन जहां ने मीडिया से बातचीत में शमी को लेकर कहा, ‘वो अच्छे क्रिकेटर हैं, काश वे अच्छे आदमी भी होते।’ उनकी पत्नी हसीं जहां ने बातचीत में कहा, “जो मुझे पर्सनली जानते हैं वो जानते हैं कि मेरे साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा, “कितना अच्छा होता अगर मैं, मेरी बेटी और वो मिल करके अच्छी जिंदगी जी पाते।” उन्होंने कहा, “यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारा देश फाइनल भी जीते और वर्ल्ड कप हमारे पास आए।”

करियर और रिश्ते अलग

हसीन जहां ने कहा, “उनके और शमी के संबंधो को उनके करियर के साथ नहीं जोड़ा जाए क्योंकि उनका एक करियर है, वो उनके निजी जिंदगी के रिश्ते से बिल्कुल अलग है, यानी मेरे और उनके बीच के विवाद का उनके करियर से कुछ भी लेना-देना नहीं है।”

नेगेटिव बातें फैलाई जाती हैं (Cricket World Cup 2023)

हसीन जहां ने कहती हैं कि उनके बारे में जानबूझकर नकारात्मक बातें फैलाई जाती हैं। उनकी लड़ाई जिस व्यक्ति के साथ है वो आर्थिक रूप से बहुत सक्षम है। उस व्यक्ति के पास एक बड़ी टीम है, जो उनके साथ लगातार गाली-गलौच करती है। हसीन जहां कहती हैं कि कभी-कभी मैं सोचती हूं हम साथ में रह सकते थे लेकिन शमी के गंदे दिमाग की वजह से, लालच की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: शतकों के अर्धशतक पर आया तेंदुलकर का रिएक्शन, लिखी दिल छूने वाली पोस्ट

Cricket World Cup 2023: रोहित शर्मा ने तोड़ा ‘यूनिवर्स बॉस’ का रिकॉर्ड, देखें ‘हिटमैन’ के आंकड़े

Cricket World Cup 2023, IND vs NZ: मैच से पहले मैदान पर दिखे खेल के दो पूर्व दिग्गज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर…