इंडिया न्यूज़ : आईपीएल के 16 वें सीजन का 31वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आज के मैच में दर्शकों की नजर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर रहेगी। अगर दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस 5 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल कर छठे नंबर पर वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम को 5मैचों में से केवल 2 मैच में जीत हाथ लगी है। मौजूदा समय में यह टीम सातवे नंबर पर मौजूद है।
शिखर के बिना पंजाब टीम में असंतुलन
बता दें, पंजाब के कप्तान शिखर धवन कंधे में चोट लगने के कारण पिछला दो मैच नहीं खेल पाएं हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मुंबई के विरुद्ध आज का यह मैच खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं कप्तान के ना होने से पंजाब की टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शिखर धवन के जगह कप्तानी संभाल रहे सैम करन की अगुवाई में टीम वो प्रदर्शन नहीं कर पा रही है जो धवन की कप्तानी में दिख रही थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल बधेरा,पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर),ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन(कप्तान), अ मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, थर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर।