India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK: आपने कहावत तो सुनी ही होगी, “उल्टे चोर कोतवाल को डांटे।” चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यही हाल है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में एक नया विवाद सामने आया। किसी भी आईसीसी इवेंट में मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही होना था, लेकिन हुआ कुछ और।

पाकिस्तान में बजने लगा भारत का राष्ट्रगान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में जैसे ही इंग्लैंड का राष्ट्रगान खत्म हुआ, अब बारी थी ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की, लेकिन सबसे बड़ी गलती यहीं हो गई। ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजने से पहले भारतीय राष्ट्रगान की धुन सुनाई दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल किया। मामला इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को भी इस मामले में घसीट लिया। दुबई में टीम इंडिया के सभी मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई।

अचानक सैकड़ों लोगों के ऊपर गिर गई शॉपिंग मॉल की छत, मंजर देख कांप गए लोग, मौत के आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश

भारतीय टीम दुबई में खेल रही अपने सारे मैच

भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। इसलिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजाए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है। पीसीबी ने इस घटना के लिए आईसीसी को जिम्मेदार ठहराया है। पीसीबी का कहना है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान न आने के बावजूद भारत का राष्ट्रगान शामिल किया गया। मेजबानी भले ही पाकिस्तान के हाथ में है, लेकिन हर एक चीज की देखरेख और क्रियान्वयन का काम आईसीसी अधिकारियों के हाथ में है। इसलिए इस गलती की जिम्मेदारी आईसीसी की है।

पीसीबी ने खर्च किए हैं करोड़ों

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। उसने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के साथ कराची और रावलपिंडी के स्टेडियमों को अपग्रेड किया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी मैच में हुई इस गलती की वजह से उसकी काफी फजीहत हुई। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जैसे ही स्टेडियम डीजे ने भारतीय राष्ट्रगान बजाया, स्टेडियम में बैठे दर्शक चिल्लाने लगे। हालांकि, भारतीय राष्ट्रगान को तुरंत रोक दिया गया और कुछ सेकंड बाद ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान शुरू हो गया। लेकिन चंद सेकंड की यह गलती पीसीबी के लिए काफी महंगी साबित हुई, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अदाणी की कंपनियों ने जारी की टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट, 2023-24 में कुल टैक्स योगदान 58,104 करोड़ रुपए तक पहुंचा