India News (इंडिया न्यूज),NZ vs PAK T20: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया। जहां शुरुआत पाकिस्तान टीम के लिए काफी खराब रही। दोनों टीमों के बीच इस मैच में पाकिस्तानी टीम की हालत काफी खराब रही। न तो कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर कर सका और न ही कोई गेंदबाज अपनी छाप छोड़ सका, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज की धमाकेदार शुरुआत करने में कामयाब रही।
91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई पाकिस्तान की टीम
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। सबसे पहले उसने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर से मैच पर अपनी पकड़ बना ली। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका, जिसके चलते पूरी पाकिस्तान टीम 18.4 ओवर में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जो कि न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का अब तक का सबसे कम स्कोर था। इस पारी में पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वहीं, जहानदाद खान ने 17 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। काइल जैमीसन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इनके अलावा, ईश सोढ़ी ने 2 और जैचरी फाउलकेस ने 1 विकेट लिया।
61 गेंदों में दर्ज कर ली जीत
न्यूजीलैंड को इस मैच में जीत के लिए 92 रनों का लक्ष्य मिला था। कीवी बल्लेबाजों ने इसे हासिल करने में जरा भी देर नहीं लगाई। उन्होंने महज 10.1 ओवर यानी 61 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन टिम सेफर्ट ने बनाए। उन्होंने 151.72 के स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, फिन एलन 17 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम रॉबिन्सन ने भी 15 गेंदों पर 18 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, पाकिस्तानी टीम को सिर्फ 1 विकेट ही मिल सका, यह सफलता अबरार अहमद को मिली।