India News(इंडिया न्यूज़), एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर नजमुल हुसैन शान्तो इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट है।

हेड टु हेड में पाकिस्तान आगे

हेड टु हेड में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पर हावी रही है। दोनों के बीच वनडे एशिया कप में अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को एक जीत नसीब हुई है। ये जीत 2018 के एशिया कप में मिली थी, जब टूर्नामेंट आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद।

यह भी पढ़ें-