India News (इंडिया न्यूज), IND vs AUS: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने तीन मैच खेले हैं और हर मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्लान में बदलाव करते हुए प्लेइंग 11 में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया था। लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले खबर आई कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच फ्रेश पिच पर खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना खास होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव होता है या नहीं।

अचानक बदली पिच?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के सभी लीग मैचों में भारतीय स्पिनरों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। खासकर आखिरी लीग मैच में वरुण चक्रवर्ती ने जिस तरह की गेंदबाजी की है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही कम है। वरुण चक्रवर्ती को आखिरी लीग मैच में 5 विकेट मिले। जिसे देखकर ऑस्ट्रेलिया टीम जरूर खौफ में होगी। अब देखना यह है कि टीम इंडिया नई पिच पर उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरती है या फिर एक बार फिर हर्षित राणा को टीम में वापस लाया जाएगा।

सड़क हादसे में गई युवक की जान, गुस्साएं लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले; हेलमेट लगाकर SP पहुंचे मौके पर

स्पिनरों को हमेशा मिलती है मदद

हालांकि पिच नई हो या पुरानी, ​​एक बात तो तय है कि दुबई का विकेट धीमा होगा। इस मैदान की पिच पर स्पिनरों को हमेशा मदद मिलती है और ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर उसी प्लान के साथ उतर सकती है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ कारगर साबित हुआ था। दुबई की पिच सूखी रहती है दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की हर पिच आमतौर पर धीमी और सूखी होती है। यह पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। इसलिए उम्मीद है कि सेमीफाइनल की पिच भी ऐसी ही होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने चार प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को मैदान में उतारा था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक अपने मैच पाकिस्तान में खेले हैं और दुबई में यह उनका पहला मैच है। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैदान पर थोड़ा ज्यादा फायदा मिल सकता है।

बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज का मौसम