India News (इंडिया न्यूज), Diamond League: भारत के मशहुर एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स 2024 क्वालीफाई कर लिया है। यह टूर्नामेंट 13 सितंबर शुक्रवार से बेल्जियम के ब्रुसेल्स में खेला जाएगा। फिलहाल इस टूर्नामेंट को लेकर नीरज की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। महत्वपूर्ण बात ये है कि पाकिस्तान के अरशद नदीम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। हालांकि, नीरज को अभी भी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। नीरज के साथ एंडरसन पीटर्स ने भी क्वालीफाई कर लिया है।

दो ही इवेंट्स में ही शामिल हुए नीरज

नीरज इस वर्ष चार में से सिर्फ दो ही इवेंट्स में ही शामिल हुए थे। लेकिन इसके बावजूद भी वह क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होने ज्यूरिख डायमंड लीग 2024 में हिस्सा नहीं लिया था। जिसके बाद नीरज ने बताया था कि उन्होने ये रणनीति को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया। डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने के लिए टॉप छह में बने रहना जरूरी है। नीरज रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। इसी वजह से उन्होंने क्वालीफाई किया।

नोएडा पहुंचे किवी खिलाड़ी पर टीम इंडिया से नहीं है मुकाबला, जानें किससे भिड़ेगी न्यूजीलैंड की टीम

फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए अरशद

इस बार नीरज का मुकाबला अरशद नदीम से नहीं होगा। इन दोनों के बीच कोई मुकाबला नहीं होगा। जेवलिन थ्रो के इस इवेंट के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। अरशद रैंकिंग में पिछड़ गए हैं। वह आठवें स्थान पर हैं। जर्मनी के ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर हैं। चेक जकूब तीसरे स्थान पर हैं। नीरज चोपड़ा चौथे स्थान पर हैं।

भारत के इस पूर्व कोच ने थामा न्यूजीलैंड का हाथ, अब भारत के खिलाफ ही टीम को करेंगे ट्रेन