India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Super League: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL अरु PSL को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया था। पीएसएल को रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने इसे यूएई में आयोजित करने का फैसला किया था। लेकिन इस मुस्लिम देश की सरकार ने पाकिस्तान को अपने देश में टूर्नामेंट आयोजित करने से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बेइज्जती हुई।
पाकिस्तान के पास खिलाड़ियों की कमी
पीएसएल के चलते पाकिस्तान एक बार फिर बेइज्जती हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते खिलाड़ी पाकिस्तानी धरती पर वापस नहीं लौटना चाहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों से काफी मिन्नतें कर रहा है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान वापस न लौटने का फैसला किया है। इस वजह से पीएसएल टीम मुल्तान सुल्तान्स को छोड़कर सभी टीमें तनाव में हैं।
पीएसएल के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये टीमें
पीएसएल 17 मई 2025 से फिर से शुरू होने जा रहा है। कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा और पेशावर की टीमें प्लेऑफ की दौड़ में हैं। अगर इन टीमों को विदेशी खिलाड़ी नहीं मिलते हैं तो यह भी संभव है कि टूर्नामेंट में मिनी ड्राफ्ट कराया जाए, जिसमें पाकिस्तान के बचे हुए खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलाया जा सकता है। वहीं कराची किंग्स के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पाकिस्तान लौटने को तैयार हो गए हैं।
मेरे पास शब्द नहीं…BSF जवान की वतन वापसी पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
रावलपिंडी स्टेडियम में हुआ था ड्रोन हमला
पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन हमला हुआ था, जिसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद पीएसएल खेलने आए कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए और अब पाकिस्तान के हालात देखकर वे वापस आने से इनकार कर रहे हैं।
पाकिस्तान को फिर मिली भीख, IMF ने दिए 8400 करोड़ रुपये, शाहबाज के आतंकियों की होगी मौज?