T20 World Cup 2022 Pakistan vs Netherlands: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में आज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम में स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मां की वापसी हुई है. वहीं नीदरलैंड ने भी बड़े बदलाव किए हैं. बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड सिर्फ 91 रनों पर ढेर हो गई है । ऐसे में अब पाकिस्तान इस मैच को आसानी से अपना बना सकती है।

नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन ही बना सकी। उसके 11 में से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 27 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को एक-एक सफलता मिली।

हम दबाव में नहीं हैं- बाबर

बता दें टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा था, हम दबाव में नहीं हैं, लेकिन यह हमारे लिए आसान नहीं होगा. हमें इस मैच पर ध्यान देने की जरूरत है. टी20 में आपको पहले छह ओवरों में अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है. हमारे मिडिल ऑर्डर ने कुछ हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें एक इकाई के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है. हम एक बदलाव के साथ उतरे हैं.

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन-

स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), रूलोफ़ वैन डर मर्वे, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर और पॉल वैन मीकेरेन.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर ज़मां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

 

खबर अपडेट हो रहा है ….