India News (इंडिया न्यूज), Azam Khan Fined: पाकिस्तान के क्रिकेटर आजम खान पर जुर्माना लगाया गया है। इस समय पाकिस्तान में नेशनल टी20 लीग खेली जा रही है। इस दौरान मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो अपने बैट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर उतरे थे। जिसकी वजह से उन पर जुर्माना लगाया था। हालांकि, बाद में इस जुर्माने को माफ कर दिया गया।

मैच फीस का पचास प्रतिशत जुर्माना

विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान पाकिस्तान के घरेलू मैच के दौरान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो अपने बैट के निचले हिस्से पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए हुए थे। इसके बाद पीसीबी ने इस क्रिकेटर पर मैच फीस का पचास प्रतिशत जुर्माना लगाया था। हालांकि, बाद में पीसीबी ने सजा को वापस ले लिया।

इस टीम का हिस्सा है आजम

नेशनल टी20 लीग में बाबर आजम कराची व्हाइट्स की ओर से खेलते हैं। रविवार को कराची व्हाइट्स बनाम लाहौर ब्लू के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में आजम अपने बैट पर फिलिस्तीन के झंडे का स्टीकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे।

इस नियम का उल्लंघन

कराची व्हाइट्स की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान ने पीसीबी की आचार सहिंता के आर्टिकल 2.4 का उल्लंघन किया था। बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि , “मैच अधिकारियों ने आज़म खान पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया था, उसको PCB ने वापस लेते हुए हटा दिया गया है।”

यह कहता है आईसीसी का नियम

आईसीसी की आचार संहित का के मुताबिक, “खिलाड़ी किसी भी तरह के ऐसे मैसेज को नहीं दिखा सकते हैं, जो किसी राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियां इत्यादि को समर्थन देता हो।”

यह भी पढें: IND vs AUS T20: कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर सबकुछ

Shubman Gill: जानिए गुजरात टाइटंस के कप्तान क्यों बनाए गए शुभमन गिल, आंकड़ें कर देंगे बयां

Youngest IPL Captain: गिल नहीं यह खिलाड़ी है आईपीएल में सबसे कम उम्र का भारतीय कप्तान, इस नंबर पर हैं शुभमन