India News (इंडिया न्यूज), IPL vs PSL 2025: भारत और पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी20 लीग में भिड़ंत होने जा रही है। आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, वहीं कल यानी 11 अप्रैल (PSL 2025 Start Date) से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो रही है। कई पाकिस्तानी क्रिकेटर दावा करते रहे हैं कि पीएसएल इंडियन प्रीमियर लीग से कहीं बेहतर है और अब ऐसा दावा करने वाले क्रिकेटरों में हसन अली का नाम भी जुड़ गया है। इन दावों से कुछ दिन पहले ही कॉर्बिन बोसके नाम के एक क्रिकेटर ने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की वजह से पीएसएल डील ठुकरा दी थी।
पीएसएल 10 की शुरुआत से पहले हसन अली ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, “फैंस सिर्फ वही टूर्नामेंट देखना पसंद करते हैं, जहां अच्छा क्रिकेट देखने को मिले। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलते हैं, तो लोग आईपीएल छोड़कर हमें खेलते हुए देखेंगे।”
क्या आईपीएल पीएसएल से कहीं बड़ा है?
इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए दुनिया भर से खिलाड़ी आते हैं। वर्ष 2023 में पूर्व पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने दावा किया था कि पीएसएल को 150 मिलियन दर्शक मिले थे जबकि आईपीएल की दर्शक संख्या केवल 130 मिलियन थी। लेकिन उसके बाद दर्शकों की संख्या के मामले में इंडियन प्रीमियर लीग पीएसएल से काफी आगे निकल गई है।
कौन पड़ेगा किसपर भारी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 के आधिकारिक प्रसारक को कम से कम 4,500 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है। पाकिस्तान में क्रिकेट की बिगड़ती स्थिति के बीच पीएसएल के लिए इतना राजस्व जुटाना नामुमकिन काम लगता है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और अब पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से होनी है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि दोनों लीगों के टकराव से किसकी दर्शकों की संख्या पर नकारात्मक असर पड़ता है।