India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। यानी के बिना ही भारतीयटीम इस दौरे पर जाएगी। हालांकि अभी दौरा शुरू भी नहीं हुआ है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस सीरीज और विराट कोहली को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी दिग्गज बासित अली ने कोहली अपमान करने की मंशा से चौंकाने वाला बयान दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले तक वह कोहली की तारीफ करते नहीं थकते थे। लेकिन भारत में पाकिस्तानी चैनलों पर बैन लगने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का रवैया बदल गया है।
बासित अली का कोहली पर अपमान जनक बयान
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले बासित अली ने अपने यूट्यूब पर कोहली को लेकर शर्मनाक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि विराट कोहली ने संन्यास ले लिया वरना इंग्लैंड में उनकी काफी बेइज्जती होती। इतना ही नहीं बासित अली ने यह भी दावा किया कि भारत को करारी हार का सामना करना पड़ने वाला है। कुछ दिन पहले तक वह टीम इंडिया का बहिष्कार करने की धमकी दे रहे थे।
उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया में सुझाव दिया था कि भारतीय टीम को एशिया कप से बाहर कर देना चाहिए। साथ ही दुनिया की दूसरी टीमों को मिलकर टीम इंडिया को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए। लेकिन टीम इंडिया की सीरीज शुरू होने से पहले ही बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़े वीडियो बनाने शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, पहलगाम हमले के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का रवैया बदल गया है। पहले वे भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते थे। माना जाता है कि उन्हें भारत से खूब व्यूज और पैसे मिलते थे। लेकिन पाकिस्तान से तनातनी के बाद भारत में उनके चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिए गए हैं। भारत सरकार की इस कार्रवाई के बाद कई यूट्यूबर्स और क्रिकेटरों ने भारत के प्रति अपना रवैया बदल लिया और आक्रामक हो गए।
पहलगाम हमले भी खोला मुंह
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोग मारे गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बासित अली ने कहा, ‘पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए हैं। मैं उन्हें शहीद कहूंगा। यह बहुत बड़ा अत्याचार है। मैंने जो बातें सुनी हैं, वे अक्षम्य हैं। चाहे कोई भी हो, किसी को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है। मेरा धर्म यही कहता है। चाहे वह हिंदू हो, यहूदी हो या ईसाई, किसी को भी यह अधिकार नहीं है। वह मुसलमान नहीं हो सकता जो किसी की जान ले। चाहे वह मेरा बड़ा भाई ही क्यों न हो, मैं उसे गोली मार दूंगा। पहलगाम की खबर बहुत दुखद है। पीड़ित परिवारों को श्रद्धांजलि।’