India News (इंडिया न्यूज), Shahid Afridi Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए हैं। अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस समय का है जब उनके ही देश के लोगों ने उनकी बुरी तरह पिटाई की थी। दरअसल यह वीडियो साल 2012 का है। उस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एयरपोर्ट पर एक फैन से भिड़ गए थे। 23 मार्च 2012 को ढाका से कराची लौटते समय उन्होंने एयरपोर्ट पर एक फैन को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अफरीदी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। उन्हें एक के बाद एक कई बार थप्पड़ मारे गए और धक्का दिया गया।

इस घटना के बाद अफरीदी ने सफाई देते हुए कहा था कि जिस व्यक्ति को उन्होंने थप्पड़ मारा था, उसने उनकी बेटी अजवा को धक्का दिया था। ऐसे में वह अपना आपा खो बैठे थे।

पहलगाम आतंकी हमले पर अफरीदी ने दिया शर्मनाक बयान

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली थी। इसके बाद से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस कायराना हमले पर बयान देते हुए भारतीय सेना पर सवाल उठाए।

सिरसा में जलघरों की ‘सूखी’ पड़ी है डिग्गियां, लोग 600 से 800 रुपये प्रति टैंकर ‘पानी खरीदकर’ कर रहे गुजारा, सांसद ने सीएम को लिखा पत्र 

भारतीय सैना का किया अपमान

उन्होंने भारतीय मीडिया की कवरेज पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में अगर कोई पटाखा भी फूटता है तो कहा जाता है कि पाकिस्तान ने किया। आप लोगों के पास कश्मीर में 8 लाख की सेना है और ये हुआ। इसका मतलब है कि आप लोग निकम्मे हैं, अक्षम हैं कि लोगों को सुरक्षा नहीं दे पाए।

लगातार भारत विरोधी बयानों के चलते केंद्र की मोदी सरकार ने अफरीदी समेत कई पाकिस्तानियों के भारत में यूट्यूब चैनल बैन कर दिए हैं।

खौफ से कांप रहा पाकिस्तान, अपने दोनों ‘दिल के टुकड़ों’ को बचाने के लिए उठाया ये कदम, भारत जल्द करेगा बड़ा वार