India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Viral Girl : आज के समय में अगर किसी को किसी को वायरल होना है तो सोशल मीडिया से बेहतर जगह उसके लिए और कोई नहीं हो सकती है। महाकुंभ की ही बात कर लेते हैं कैसे सोशल मीडिया ने मोनालिसा की आंखों से लेकर IIT वाले बाबा को कुछ ही समय में इतना ज्यादा फैमस कर दिया कि आज हर कोई इन्हें जानता है। अब दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में भी एक लड़की जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स इसकी तुलना Bollywood की बड़ी अदाकारा दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा और कृति खरबंदा से कर रहे हैं। पाकिस्तानी लड़की का वायरल वीडियो भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद का है।

दुबई में हुए मैच में भारत ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन मैच खत्म होने के बाद एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ, जिसने नेटिजंस के दिलोदिमाग को पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया।

Bollywood की अदाकाराओं से हो रही है तुलना

वायरल पाकिस्तानी लड़की का नाम फरयाल वकार बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लड़की की खूबसूरती देख इनकी तुलना दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा और कृति खरबंदा से हो रही है। कुछ यूजर्स तो उन्हें तीनों से बेहतर तक बता रहे हैं. एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जिन एक्ट्रेस की उनसे तुलना की जा रही है, वह तीनों को कई सालों से टीवी पर देख रही हैं। उन्होंने कहा, मैं दीपिका पादुकोण की फैन हूं।

पाकिस्तान की हार से मायूस थी फरयाल वकार

भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार की वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा मायूस दिखें। इसमें फरयाल वकार भी शामिल हैं। स्टेडियम से बाहर निकलते वक्त एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल पुछा कि हार से आपका दिल दुखी है? इस पर फरयाल कहती हैं कि दिल बहुत दुखी है, पाकिस्तानी टीम ने सही किया क्या है। मैं बहुत तैयारी के साथ आई थी। पहले मैच में हार के बाद सोचा था जीत जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सोशल मीडिया पर सनसनी मचा चुकी फरयाल वकार ने पाकिस्तानी टीम के परफॉर्मेंस पर कहा कि अगर इस तरह की परफॉर्मेंस रही तो ये लोग बांग्लादेश से भी हारेंगे। बातचीत में वह बताती हैं कि वह दुबई में ही रहती हैं और यूनिवर्सिटी में काम करती हैं, वह एक काउंसलर हैं।

Dhoni की रहस्यमयी टी-शर्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानिए क्या है ‘मोर्स कोड’? जिसके चलते IPLसे पहले सनसनी बन गए माही

तालिबान को झुका देती है अफगानिस्तान की जीत, बदल देता है कट्टर नियम, अजय जडेजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा!