India News (इंडिया न्यूज),Paralympics 2024: पेरिस पैरालिंपिक 2024 के तीसरे दिन शूटर रुबीना फ्रांसिस ने भारत के लिए पहला मेडल जीता है। रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट के फाइनल में कांस्य पदक जीता। यह उनका पहला पैरालिंपिक मेडल है। वहीं, पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के कुल 5 मेडल हो गए हैं। इनमें से 4 मेडल शूटिंग में आए हैं। रुबीना ने 211.1 अंकों के साथ यह मेडल जीता है।

रुबीना फ्रांसिस ने कांस्य पदक पर निशाना साधा

फाइनल के स्टेज 1 के बाद रुबीना फ्रांसिस तीसरे स्थान पर थीं। उन्होंने इस स्टेज के 10 शॉट्स में कुल 97.6 (10.7, 10.3, 10.3, 9.7, 9.0, 8.4, 10.0, 9.8, 9.6, 9.8) स्कोर किया। रुबीना फ्रांसिस ने स्टेज 2 में भी अपना शानदार खेल जारी रखा। यह मेडल रुबीना फ्रांसिस के साथ-साथ भारत के लिए भी काफी ऐतिहासिक है। दरअसल, वह पिस्टल शूटिंग में पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

मैकेनिक की बेटी का बड़ा कारनामा

मध्य प्रदेश के जबलपुर की पैरा पिस्टल शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए दमदार खेल दिखाया है। इससे पहले भी वह कई इवेंट में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। इससे पहले रुबीना फ्रांसिस ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप-2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा वह पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में पी-6 एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। आपको बता दें कि रुबीना की मां सुनीता फ्रांसिस जबलपुर के प्रसूति गृह में नर्स हैं, जबकि उनके पिता साइमन मोटर मैकेनिक का काम करते हैं।

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पदक जीतने वाले भारतीय

शूटर अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत का खाता खोला। अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में कांस्य पदक जीता। इसके बाद प्रीति पाल ने भारत के लिए तीसरा पदक जीता। प्रीति पाल ने 100 मीटर टी35 कैटेगरी में देश के लिए कांस्य पदक जीता। प्रीति ट्रैक इवेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी हैं। इसके बाद मनीष नरवाल ने चौथा पदक जीता। मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में रजत पदक जीता।

इस अप्सरा की वजह से ब्रह्माजी को गवाना पड़ा था अपना ये अंग?