India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ का आयोजन इस पेरिस में होने जा रहा है, जिसको पेरिस ओलंपिक 2024 के नाम से जाना जाएगा। वहीं यह महाकुंभ अब बेहद करीब है और अब 12 दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी खेलों के खिलाडी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए 113 खिलाड़ियों का बड़ा दल भेजा है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया, जबकि कुछ को कोटा मिला। वहीं भारत को हॉकी टीम से भी पदक मिलने की उम्मीद है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन के तौर पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसका सामना बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड से होगा।

कब-कब मैच खेलेगी भारतीय हॉकी टीम?

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान 27 जुलाई से शुरू होगा। भारत का हॉकी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टीम अपने ग्रुप की पांच अन्य टीमों से खेलेगी। शीर्ष आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त से शुरू होंगे। सेमीफाइनल 6 अगस्त को और फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा। सभी मैच यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में होंगे।

Shubman Gill: ‘मुझे थोड़ी और ज्यादा उम्मीद थी…’,पूर्व बीसीसीआई अधिकारी ने जिम्बाब्वे में शुभमन गिल के प्रदर्शन पर कही बड़ी बात

शेड्यूल

  • दिनांक: 27 जुलाई
    मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड
    स्थल: यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम
    समय (आईएसटी): 9:00 बजे
  • दिनांक: 29 जुलाई
    मैच: भारत बनाम अर्जेंटीना
    स्थल: यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम
    समय (आईएसटी): 04:15 बजे
  • दिनांक: 30 जुलाई
    मैच: आयरलैंड बनाम भारत
    स्थल: यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम
    समय (आईएसटी): 04:45 बजे
  • दिनांक: 1 अगस्त
    मैच: भारत बनाम बेल्जियम
    स्थल: यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम
    समय (आईएसटी): 01:30 बजे
  • दिनांक: 2 अगस्त
    मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
    स्थल: यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम
    समय (आईएसटी): 04:45 बजे

IND vs SL: श्रीलंका का दौरा शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल, 12 दिन में खेलेगी बैक टू बैक 6 मुकाबले

ऐसा है भारतीय पुरुष हॉकी टीम

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम की घोषणा 26 जून को की गई। इसमें 16 नियमित खिलाड़ी और 3 वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं।

हॉकी टीम के खिलाड़ी का नाम

  • गोलकीपर- श्रीजेश परट्टू रवींद्रन।
  • डिफेंडर- जर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय।
  • मिडफील्डर- राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद।
  • फॉरवर्ड- अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह।
  • वैकल्पिक खिलाड़ी- नीलकंठ शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक।

Anshuman Gaekwad: ब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमान गायकवाड़ के इलाज में BCCI करेगी मदद, 1 करोड़ देने का किया ऐलान