India News (इंडिया न्यूज),Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। इसके लिए भारतीय एथलीट पेरिस रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन भारतीय महिला पहलवान रितिका हुड्डा के साथ ऐसा लग रहा है कि जैसे वह अपने कोच को अपने साथ नहीं ले जा पाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रितिका हुड्डा के कोच मंदीप को सपोर्ट स्टाफ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। जिसकी वजह से उन्हें वीजा नहीं मिल पा रहा है। अब रितिका भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से अपने कोच के वीजा के लिए गुहार लगा रही हैं।
अंडर-23 में विश्व चैंपियन रह चुकी रीतिका
अंडर-23 पहलवानों में विश्व चैंपियन रह चुकी रीतिका ने मई में IOA से अनुरोध किया था कि उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को पेरिस ओलंपिक में उनके साथ जाने की अनुमति दी जाए। जून में उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से भी यही अनुरोध किया था। दिलचस्प बात यह है कि बाकी पहलवानों को उनके कोच के साथ जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन रीतिका अकेली ऐसी पहलवान हैं जिन्हें यह अनुमति नहीं मिली।
Hardik and Natasha divorce : पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी का होता है कितना हक, जानें क्या कहता है कानून
बाकि सभी खिलाड़ियों को निजी कोच ले जाने की अनुमति दी गई है-रीतिका
रीतिका ने कहा कि, “मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि सभी को अपने निजी कोच के साथ जाने की अनुमति दी गई है। अनंत पंघाल को दोनों कोचों को अपने साथ ले जाने की अनुमति दी गई है। पर मुझे एक भी कोच को साथ नहीं ले जाने दिया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने आवेदन किया था तो उसके कुछ ही दिनों बाद मुझे बताया गया कि किसी को भी निजी कोच के साथ जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन अब मैं देख रही हूं कि मेरे अलावा सभी को अनुमति दे दी गई है।”
Hardik and Natasha divorce : पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी का होता है कितना हक, जानें क्या कहता है कानून