India News (इंडिया न्यूज)PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद आरसीबी के लाखों फैंस कर रहे थे। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब को एकतरफा अंदाज में हराया। बैंगलोर की जीत के हीरो जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा और फिल साल्ट रहे। हेजलवुड और सुयश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके । इसके बाद फिल साल्ट ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक पंजाब की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को धाराशाई कर दिया। बता दें कि आरसीबी ने चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। आरसीबी ने 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है। आखिरी बार ये टीम साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी।

इस अंतर्राष्ट्रीय संस्थान में भारत के नीचे काम करती PAK सेना, मिशन में करनी पड़ती है जी हुजूरी, जाने क्या है पूरा मामला?

रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ आरसीबी फाइनल में PBKS vs RCB

आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। आरसीबी ने पहला क्वालीफायर महज 10 ओवर में जीत लिया था। गेंदों के लिहाज से प्लेऑफ में किसी भी टीम की यह प्रचंड जीत है।

आईपीएल प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत

आरसीबी ने आईपीएल प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस टीम ने मैच 60 गेंद पहले ही जीत लिया। पिछले साल केकेआर ने चेन्नई को 57 गेंद पहले ही हरा दिया था। इससे पहले केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 गेंद पहले ही हरा दिया था। मुंबई ने 2017 में मैच 33 गेंद पहले ही जीत लिया था। 2008 में चेन्नई ने पंजाब को 31 गेंद पहले ही हरा दिया था। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम महज 84 गेंद में ढेर हो गई, यह टीम सिर्फ 101 रन ही बना सकी। जवाब में आरसीबी ने फिल साल्ट के तूफानी अर्धशतक के दम पर मैच आसानी से जीत लिया। साल्ट ने 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए।

पहले क्वालीफायर में ऐसे हारी पंजाब

बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुल्लांपुर की मुश्किल पिच पर RCB के लिए यह फैसला निर्णायक साबित हुआ क्योंकि दूसरे ओवर से ही पंजाब की टीम बड़ी मुश्किल में फंस गई। मैच की 8वीं गेंद पर यश दयाल ने प्रियांश आर्य को आउट कर दिया। अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया। इसके बाद हेजलवुड ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी। उन्होंने जोश इंग्लिश और श्रेयस अय्यर के विकेट चटकाए। बची हुई कसर यश दयाल ने नेहल वढेरा को आउट करके पूरी कर दी। पंजाब ने महज 50 रन पर आधी टीम गंवा दी। पंजाब के मिडिल ऑर्डर को सुयश शर्मा ने तहस-नहस कर दिया, जिन्होंने शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस और मुशीर खान को आउट किया। देखते ही देखते पंजाब की टीम महज 101 रन ही बना सकी और यह स्कोर इतना छोटा था कि RCB को जीत मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

भाजपा की छोटी टोली की बैठक…संगठन से जुड़े अहम बिंदुओं और आगामी कार्य योजनाओं पर हुआ मंथन