India News (इंडिया न्यूज), Prithvi Shaw: भारतीय घरेलू क्रिकेट में 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है, जो 18 जनवरी तक खेली जाएगी। लिस्ट-ए फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसके लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी बीच मुंबई ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन मुंबई के 17 खिलाड़ियों की स्क्वॉड में पृथ्वी शॉ का नाम शामिल नहीं है। चयनकर्ताओं ने उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन नहीं किया है। लेकिन शॉ चयनकर्ताओं के इस फैसले से नाखुश नजर आए हैं।
चयन के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने उठाई आवाज
पृथ्वी शॉ का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इसके अलावा उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिटनेस के चलते ही उन्हें रणजी ट्रॉफी के बीच में ही टीम से बाहर भी कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी वह फ्लॉप रहे। ऐसे में अब मुंबई के चयनकर्ताओं ने एक बार फिर शॉ को टीम से बाहर कर दिया है। ऐसे में पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपने लिस्ट ए के आंकड़े शेयर कर इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है।
16 पारियों की नाकामी, पुजारा की जगह लेने वाले शुभमन गिल को आकाश चोपड़ा ने किया एक्सपोज
शेयर किया स्क्रीन शॉट
पृथ्वी शॉ ने लिस्ट ए के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा, ‘बताओ भगवान, मुझे और क्या देखना है… अगर 65 पारी, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन, तो मैं उतना अच्छा नहीं हूं… लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद करता हूं कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करें। क्योंकि मैं जरूर वापसी करूंगा। ओम साई राम।’
रोहित शर्मा का संन्यास! गाबा टेस्ट के दौरान आई दिल तोड़ने वाली तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फ्लॉप
बता दें, पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कुल 9 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 21.88 की औसत से सिर्फ 197 रन बनाए, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 रन रहा। इससे पहले वे रणजी ट्रॉफी 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।