India News (इंडिया न्यूज), PSL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद एक बार फिर भारत में खेल शुरू होने जा रहे हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे पहले दोनों देशों के बीच तनाव के चलते लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी क्रिकेट लीग को पहले दुबई शिफ्ट करने का ऐलान किया था और फिर इजाजत न मिलने पर पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को भी अपने यहां से सस्पेंड कर दिया था। अब पीसीबी ने पीएसएल को फिर से शुरू करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

भारत से टकराव के बीच पीसीबी का बड़ा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट लीग 2025 के बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल घोषित कर दिया है। यह लीग 17 मई को फिर से शुरू होगी। वहीं बीसीसीआई ने भी इसी तारीख से आईपीएल शुरू करने का फैसला किया है। यानी पीसीबी ने यहां भी भारत की नकल करने की कोशिश की है। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लीग पर अपडेट दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘एचबीएल पीएसएल वहीं से शुरू होगी जहां से छोड़ी थी। 6 टीमें, 0 डर। 17 मई से शुरू होने वाले 8 रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाइए, जो 25 मई को ग्रैंड फ़ाइनल तक ले जाएंगे। सभी टीमों को शुभकामनाएँ।’

रोने लगे थे PSL से भागे खिलाड़ी

पीएसएल ने सोमवार को फ्रैंचाइज़ियों के साथ बैठक की। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सबसे बड़ी टेंशन विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान वापस नहीं आना चाहते हैं। दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान विदेशी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे और जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ना चाहते थे। वहीं, बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान से दुबई पहुंचने के बाद अपना अनुभव साझा किया। रिशाद ने बताया कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम कुरेन जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से डर गए थे। टॉम कुरेन इतने डर गए थे कि रोने लगे थे।

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध नशीले ट्रामाडोल और अप्रजोलम कैप्सूल बरामद, एनसीबी करनाल यूनिट ने मेडिकल स्टोर को करवाया सील

इन शहरों में खेले जाएंगे ये मैच

पीएसएल 2025 में एलिमिनेटर, क्वालीफायर और फाइनल समेत कुल 8 मैच खेले जाने हैं। ये सभी मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाएंगे। क्वालीफायर और दोनों एलिमिनेटर लाहौर में होंगे। वहीं, फाइनल भी लाहौर में ही होगा।

Operation Sindoor: भारत ने 70 देशों को सुनाई ऑपरेशन सिंदूर विजय गाथा, दंग रह गया पूरा विश्व