India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में RCB से एक बुरी हार का सामना करना पड़ा, अब अगर उसे फाइनल में जाना है तो क्वालीफायर-2 जीतना होगा। 1 जून को होने वाले इस मैच में उसे एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ना है। आज एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। आपको बता दें कि प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत 2011 में हुई थी, इससे पहले सेमीफाइनल से फाइनलिस्ट टीमें चुनी जाती थीं। इस सीजन से पहले यह फॉर्मेट 14 सीजन में खेला गया, उनमें से कितनी बार क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम फाइनल में पहुंची और कितनी बार उसने खिताब जीता? इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है।

सबसे पहले आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले प्लेऑफ फॉर्मेट को समझते हैं। लीग स्टेज के मैचों के बाद पॉइंट टेबल की टॉप 4 टीमों को प्लेऑफ में जगह मिलती है, जबकि बाकी टीमें बाहर हो जाती हैं। क्वालीफायर-1 टॉप 2 टीमों के बीच और एलिमिनेटर तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच खेला जाता है। क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है और हारने वाली टीम एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के साथ क्वालीफायर-2 खेलती है। इसकी जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट टीम होती है।

क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम कितनी बार फाइनल में पहुंची?

अगर आपको याद हो तो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-1 हारने के बाद क्वालीफायर-2 जीतकर फाइनल खेला था। अब तक 11 बार ऐसा हुआ है जब क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम फाइनल में पहुंची है। यानी उसने क्वालीफायर-2 जीता है। 2011 से लेकर 2024 तक जो टीमें क्वालीफायर-1 हारने के बाद क्वालीफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंची वो क्रमशः इस प्रकार हैं –
2024: SRH
2023: GT
2022: RR
2020: DC
2019: MI
2018: SRH
2017: MI
2015: CSK
2014: PBKS
2013: MI
2011: RCB

किस टीम ने क्वालीफायर-1 हारने के बाद आईपीएल का खिताब जीता?

ऊपर बताए गए 11 सीजन में से सिर्फ 2 बार ऐसा हुआ है जब क्वालीफायर हारने वाली टीम ने खिताब जीता है, जबकि बाकी 9 बार ऐसी टीमें फाइनल में हार गई हैं। मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम है जिसने क्वालीफायर-1 हारने के बाद भी आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

‘सब खड़े हो जाओ…’, PM मोदी की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने पूरी जनसभा को क्यों किया खड़ा? फिर जो हुआ…

साल 2013 में पहले  MI ने फाइनल में CSK को हराकर ट्रॉफी जीती अरु फिर साल 2017 MI ने फाइनल में RPS को हराकर ट्रॉफी जीती। अब देखना यह है कि क्या ऐसा 12वीं बार होता है कि क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंचती है। इसके लिए उन्हें दूसरा क्वालीफायर जीतना होगा, जो 1 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। उनका सामना एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा, यह मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

राहु-केतु के प्रकोप ने जीवन को बना दिया है नर्क? तो दोष निवारण के लिए कर लें इन 7 मंत्रों का जाप, खुशियों से भर जाएगा आपका संसार