इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (PV Sindhu) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू  खराब फार्म से जूझ रही हैं। सिंधू मंगलवार को सिंगापुर ओपन में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची से हारकर बाहर हो गईं। इससे पहले थाईलैँड ओपन में भी वह पहले दौर में बाहर हो गईं थी। इसको लेकर भारत के मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को लगता है कि चोट से वापसी करने के बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव चिंता का विषय नहीं होना चाहिए। जब वह

मुझे भविष्य में उसके अच्छे खेलने की उम्मीद है-गोपीचंद

कोच गोपीचंद ने कहा वह काफी युवा खिलाड़ी है, वह महज 26-27 साल की है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं होनी चाहिए। वह अच्छा खेलना शुरु कर रही है। मुझे भविष्य में उसके अच्छे खेलने की उम्मीद है।

चोट के कारण चार महीने तक खेल से दूर रहीं सिंधू

बता दे रियो सिंधू ओलंपिक 2016 में रजत पदक और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी है। सिंधू को पिछले साल टखने में चोट लगी थी जिससे वह बीडब्ल्यूएफ महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष 10 से भी बाहर हो गई थी। इस चोट के कारण वह चार महीने तक खेल से दूर रहीं।

ये भी पढ़े-http://Junior Women’s Asia Cup: रोमांचक मैच में भारत ने कोरिया के खिलाफ 2-2 से की बराबरी

ये भी पढ़े-http://WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानें वजह