India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi reaction On Vinesh Phogat Historic Win: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ विनेश ने पेरिस ओलंपिक में मेडल भी पक्का कर लिया है। विनेश को बधाई देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा पेरिस में आपकी सफलता की गूंज दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।”
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।”
दुनिया से जीतने वाली सिस्टम से हार गई…ओलंपिक में विनेश की सेमीफाइनल में एंट्री पर बोले बजरंग पूनिया
सेमीफाइनल में विनेश ने युसनेइलिस गुजमैन को दी मात
Vinesh Phogat ने इंडिया को दी बड़ी खुशखबरी, फाइनल में पहुंचते ही रच दिया इतिहास